सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शहीद की विधवा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इस बाबत शिकायत दी गई थी। दरअसल, कैप्टन अंशुमन सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अंशुमन सिंह की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से एक शिकायत मिली है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक फेसबुक प्रोफाइल पर शहीद की विधवा की तस्वीर पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच की। शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नए कानून की धारा 79 बीएनएस और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features