दिल्ली: बहन को चिढ़ाने पर साथी की चाकू से गोदकर की हत्या,पढ़े पूरी खबर

सनलाइट काॅलोनी थाना क्षेत्र में बहन को बार-बार चिढ़ाने पर एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी भाई ने मृतक पर चाकू से आठ से ज्यादा वार किए। सनलाइन कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी मोहम्मद जावेद पुत्र स्वर्गीय रईसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरेापी की निशानदेही पर वारदात के समय खून से सड़े कपड़े व जूते बरामद कर लिया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 5 जून को 24 को एक पीसीआर कॉल सराय काले खां में स्टेशन-रोड पर एक युवक को चाकू मारने के संबंध में प्राप्त हुई थी। घायल टी-145 हरिजन बस्ती सराय काले खां निवासी रोहित उर्फ मोगली पुत्र तेजपाल (27) पर चाकू से कई वार किए गए थे। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हत्या होने के बावजूद कोई भी व्यक्ति आरोपी के बारे में जानकारी देने को तैयार नहीं था।

सनलाइन कॉलोनी थानाध्यक्ष गुलशन नागपाल की देखरेख में इंस्पेक्टर परवीन कुमार, इंस्पेक्टर कानून एवं व्यवस्था, एसआई प्रेम प्रकाश, एसआई विनय सिवास और पीएसआई मन्नू की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी मोहम्मद जावेद पुत्र स्व. रईसुद्दीन मुरादाबाद, यूपी में छिपा हुआ है। टीम ने वहां जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भगोड़ा घोषित है आरोपी
आरोपी हत्या व 25 आर्म्स एक्ट के तहत हजरत निजामुद्दीन का भगोड़ा अपराधी है। आरोपी के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। ये हजरत निजामुद्दीन थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

बहन को चिढ़ाने पर की हत्या-
आरोपी ने खुलासा किया कि वह और मृतक रोहित उर्फ मोगली नशे के आदी थे। सराय झील इलाके में खुशबू नाम की महिला रहती है, जिसे मृतक कभी-कभार चिढ़ाता था, जबकि आरोपी उसे बहन मानता है। उसने रोहित को कई बार चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना। इसी बात को लेकर दो दिन पहले भी उनमें कहासुनी हुई थी। तब मृतक ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उसने हत्या की साजिश रच ली और चाकू खरीद लिया। पांच जून को उसने फिर रोहित को चेतावनी दी। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान तैश में आकर आरोपी ने पीडि़त पर चाकू के कई वार कर दिए।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com