द्वारका जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ जाफरपुर कलां थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद नंदू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों का नाम धर्मेंद्र राणा व लकी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षाें की ओर से गोलियां चलाई गई।
बदमाशों की ओर से तीन गोलियां चलाई गई। तीनों गोली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार को लगी। संयोग से वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे, जिनमें दो गोली जैकेट पर लगी और एक गोली उनके शरीर के नजदीक से गुजरी। वहीं बदमाशों को काबू करने के लिए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। हालांकि ये गोलियां बदमाशों के आसपास से गुजर गईं। पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र व लकी क्षेत्र में एक के बाद एक वारदात अंजाम दे रहे थे।
नजफगढ़ थाना के सामने सात मार्च को सुशील नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में भी ये शामिल थे। इसके अलावा 22 मार्च को उजवा में फौजी नामक व्यक्ति की हत्या में भी इनका नाम सामने आया था। इसके अलावा बिजवासन में एक केबल कारोबारी के कार्यालय में गोली चलाने के मामले में भी पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि आगे ये क्या क्या वारदात अंंजाम देने वाले थे, इसका पता किया जा सके। मामले की तहकीकात जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features