- डिप्टी स्पीकर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन को लेकर चर्चा शुरू करने की अनुमति दी।
- भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “यह सदन सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है। लोकसभा का भी यहां गलत हवाला दिया जा रहा है। जब मर्जी सदन बुला ली जाती है और वो भी अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए। यहां दिल्ली के मुददों पर चर्चा ही नहीं होती है।”
- डिप्टी स्पीकर राखी और भाजपा के विजेंद्र गुप्ता में नोंकझोंक के बीच आप विधायक संजीव झा ने अपनी बात रखी। इस सत्र को बुलाने के संदर्भ में एलजी को आपत्ति पर उन्होंने कहा, “न एलजी को दिल्ली की समझ और न ही नियम कायदों की। वे सदन को कोई संदेश दे ही नहीं सकते।”
- इसे लेकर डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित सभी भाजपा सदस्यों के बीच बहस शुरू हो गई। भाजपा के सदस्य एलजी की आपत्ति को जायज बता रहे हैं।
- दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी ने जो पत्र सीएम को लिखा, वो मीडिया में लीक कैसे हो गया? उस पत्र पर सीक्रेट भी लिखा हुआ है। यह बहुत गंभीर मामला है, इसकी जांच की जानी चाहिए।
दिल्ली में एक बार फिर आप सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने..
दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज सोमवार को छह मिनट देरी से शुरू हो चुका है। स्पीकर रामनिवास गोयल की अनुपस्थिति में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने सदन का संचालन संभाला है।