कंपकंपाती सर्दी बेघरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है और सीएम साहब पंजाब में बिजी हैं । खतरनाक ठंड से बेघर लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 19 जनवरी तक दिल्ली में ठंड से 111 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 2 दिनों में 3 और बेघरों की मौत हो गई। दिसंबर में भी ठंड से 235 लोगों की जान गई थी।

खुशखबरी: रिलायंस जियो के बाद अब अंबानी देंगे 1500 रुपए में 15000 का मोबाइल
डॉक्टरों का कहना है कि अगर शरीर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम होने लगे तो जान जा सकती है। अगर फिजिकल वीकनेस के साथ किसी का इम्यून सिस्टम ज्यादा कमजोर होता है तो सर्दी का असर ज्यादा खतरनाक होता है। खुले आसमान के नीचे जो लोग रहते हैं, उनके लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है।
इस विदेशी लड़की ने जब सुनाया भारत का राष्ट्रगान, तब दिल से निकला ‘जय हिंद’…
सेंटर फॉर होलिस्टिक डिवेलपमेंट (सीएचडी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी 262 जगहों पर 21,524 लोगों के रहने के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें आरसीसी बिल्डिंग वाले 81 शेल्टर (9,299 लोग), 115 पोर्टा केबिन (6,995 लोग), 64 टेंट (3,230 लोग) और 2 सबवे (2,000) पोर्टा केबिन शामिल हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features