न्यूजीलैंड ने नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 रन से हरा दिया. भारत की वनडे में ये 400वीं हार है और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वो पहली टीम है.
धर्मशाला में 900वां वनडे खेलकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के 901 मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 हार का यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
1974 में पहला वनडे मुकाबला खेलने वाली भारतीय टीम अब तक खेले गए 901 वनडे मुकाबलों में से 455 में जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 400 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच टाई रहे और 39 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
इस सूची में 866 मैचों में 383 हार के साथ पाकिस्तान टीम दूसरे स्थान पर है. इस सूची में तीसरी टीम भी एशियाई है. श्रीलंका टीम के नाम पर 373 हार दर्ज है.
1.भारत (901 मैच में 400 हार)
2.पाकिस्तान (866 मैच में 383 हार)
3.श्रीलंका (777 मैच में 373 हार)
4.न्यूजीलैंड (705 मैच में 349 हार)
5.जिम्बाब्वे (474 मैच में 337 हार)
6.वेस्टइंडीज (744 मैच में 336 हार)
7.इंग्लैंड (677 मैच में 318 हार)
8.ऑस्ट्रेलिया (888 मैच में 300 हार)
9. बांग्लादेश (318 मैच में 213 हार)
10. दक्षिण अफ्रीका (564 मैच में 349 हार)