दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, चोरी के शक में बिहार के किशोर को पीटकर मार डाला

देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके के मुकंदपुर में एक 15 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि किशोर चोरी की इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने उसे देखा और उसे पकड़ लिया इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आइपीसी के सेक्शन 304 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, किशोर 15 दिन पहले ही बिहार के डुमरिया स्थित अपने पैतृक गांव से मुकंदपुर डी -ब्लॉक में रहने वाले चाचा जावेद के घर आया था। मंगलवार की सुबह करीब 6:45 बजे किशोर का शव जावेद के घर के पीछे वाली गली में पड़ा मिला था। लोगों ने जब उसे देखा तो मामले की जानकारी जावेद के परिजनों को दी। इसके बाद उसे तुरंत जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com