उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सात साल की एक बच्ची के साथ उसके 22 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नंद नगरी में यह घटना बुधवार को उस दौरान हुई जब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी और बच्ची घर में अकेली थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता की मां वापस घर लौटी तो उसने देखा कि उसकी बेटी रो रही है और इस दौरान आरोपी सौरभ ऋषि भी घर में ही मौजूद था। उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features