बुधवार को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने का असर हवाई किरायों पर भी देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे बंद होने की वजह से भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं, जिसकी वजह से हवाई कंपनियों ने किराये में बेहताशा वृद्धि कर दी है। बुधवार को दिल्ली से मुंबई तक का हवाई किराया एक लाख रुपये के पार चला गया। #बड़ी खबर: यह सरकारी बैंक बंद करने जा रहा है अपनी ये शाखाएं, कहीं इनमें आपका भी तो खाता नहीं
जेट एयरवेज ने बढ़ाया इतना किराया
प्रमुख एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज ने बुधवार को दिल्ली से मुंबई का किराया 1 लाख 5 हजार रुपये रखा था। वहीं गुरुवार और शुक्रवार के लिए टिकट का दाम 60502 रुपये व 45039 है। हालत यह की अगले तीन दिनों तक दिल्ली से उड़ने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स के प्राइस को सभी एयरलाइंस कंपनियों ने बढ़ाकर के रखा है।
गो एयर पर यह है किराया
लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने भी दिल्ली से मुंबई के लिए अपनी रात 9.50 पर छूटने वाली फ्लाइट का किराया 43518 रुपये कर रखा है। फ्लाइट्स कैंसिल होने पर कंपनियों के पास बहुत कम सीट बचती हैं।
जिन फ्लाइट्स को ऑपरेशन में रखा गया है, वहां पर भी फ्लाइट समय से उड़ेगी या नहीं इसका भी पता आखिरी वक्त पर पता चल पाता है। प्रदूषण के ज्यादा दिनों तक रहने से किराये में और वृद्धि हो सकती है।
अगले दो दिन के लिए यह है किराया
शुक्रवार के लिए एयर इंडिया पर अधिकतम किराया कोलकाता की डायरेक्ट फ्लाइट पर 20 हजार रुपये है, जबकि एक स्टॉप के साथ जेट एयरवेज की फ्लाइट पर किराया 32 हजार रुपये से अधिक है।
हैदराबाद के लिए शुक्रवार को डायरेक्ट फ्लाइट का अधिकतम टिकट 23 हजार रुपये और एक स्टॉप के साथ 46 हजार रुपये है। वहीं गुरुवार को यह 20 हजार रुपये से लेकर के 35 हजार रुपये के बीच है। वन स्टॉप के साथ इस सेक्टर पर किराया 20 हजार रुपये से 50 हजार रुपये के बीच है।