राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। जहां एक तरफ मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही, घने कोहरे का अनुमान जताया है। वहीं दूसरी तरफ सुबह कोहरे की हल्की परत नजर आई। जिसकी वजह से फिर से यात्रियों को परेशानी हुई।
कोहरे से उड़ानों पर असर
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोहरे की हल्की परत की वजह से कई उड़ानों में देरी हो गई और वहीं उड़ान का परिचालन भी प्रभावित हुआ। आज सुबह छह बजकर 35 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरा दिखा। इसके अलावा दिल्ली के एम्स इलाके में सुबह 7.45 बजे आसमान में कोहरे की हल्की परत नजर आई।