दिल्ली में त्योहार और सर्दी के चलते कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के लिए गठित डॉ. पॉल कमेटी कमेटी के आधार पर कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने बताया कि दिल्ली में त्योहारों के सीजन और सर्दियों में रोजाना 12 से 14 हजार तक मामले आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम कंटेनमेंट, कांटेंक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन द्वारा स्थिति को संभालने के लिए केंद्रित हैं। बता दें कि डॉ. पॉल कमेटी ने कहा था कि आपको 15 हजार तक के हिसाब से तैयारी करनी है।
जैन में कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने काफी ज्यादा नंबर बताया है। हमें लगता है उससे कम ही केस रहेंगे। अभी रोजाना लगभग 4 हजार मामले आ रहे हैं। लेकिन हम तैयार हैं और सतर्क हैं।
दिल्ली में 36 दिनों के बाद पिछले दो दिनों से चार हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि त्योहार और सर्दी के कारण मामले बढ़ रहे हैं। हम कंटेनमेंट पर पूरी तरह से केंद्रित हैं। जो भी पॉजिटिव आता है उसकी कांटेंक्ट ट्रेसिंग करते हैं और आइसोलेट करते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features