सीपीसीबी के अनुसार फरीदाबाद में 240, गाजियाबाद में 242, नोएडा में 242, ग्रेटर नोएडा में 260 व गुरुग्राम में 251 एक्यूआई दर्ज किया गया।
एनसीआर में शनिवार को दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। 27 इलाकों में हवा बेहद खराब व छह इलाकों में खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी से निकलकर खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। सीपीसीबी के अनुसार फरीदाबाद में 240, गाजियाबाद में 242, नोएडा में 242, ग्रेटर नोएडा में 260 व गुरुग्राम में 251 एक्यूआई दर्ज किया गया।