दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस प्लेसमेंट में निकली बंपर भर्तियां, छात्रों को मिलेगा लाखों का पैकेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट में इस बार छात्रों को बंपर नौकरियों की पेशकश हो रही है। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत होने वाले प्लेसमेंट के दौरान जहां स्नातक, स्नाकोत्तर, व पीएचडी छात्रों को नौकरी की पेशकश हो रही है। वहीं डीयू में फैक्लटी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस) में हुए प्लेसमेंट में भी लगभग पचास फीसदी छात्रों को 26 लाख से ऊपर के पैकेज अच्छी कंपनियों में हासिल हुए हैं।
 

उल्लेखनीय है कि जनवरी के अंत में संपन्न हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत एफएमएस के एक छात्र सिद्धार्थ को सिंगापुर की कंपनी ओलम इंटरनेशनल से करीब 1.40 करोड़ तक का पैकेज मिल चुका है। 

डीयू सेंट्रल प्लेसमेंट से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि इस बार सेल के तहत कंपनियो से अच्छे रिस्पांस मिले हैं। कंपनियों ने बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए हैं।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com