दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार बना 'एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन'

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार बना ‘एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’

DU (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के PGDAV (evening) कॉलेज में पहली बार ‘एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन’ की शुरुआत होगी। डीयू दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) के साथ मिलकर इस स्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है। कॉलेज का कहना है कि ये पहला ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां पर इस तरह का मॉनिटरिंग स्टेशन खुलेगा। इसे बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस स्टेशन की शुरुआत सितंबर के दूसरे सप्ताह से होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार बना 'एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन'

बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लगा एक और बड़ा झटका, योगी सरकार ने जारी किये 17 हजार का ये आदेश निकला फर्जीकॉलेज की छत पर लगेगा एलईडी स्क्रीन 

खबर है कि इस स्टेशन के लिए DPCC ने इकोटेक ऑस्ट्रेलिया से अल्ट्रा एडवांस और पूरी तरह से ऑटोमेटिक एम्बियेंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट्स मंगवाए हैं। DPCC के मुताबिक ये स्टेशन रियल टाइम एयर क्वालिटी डेटा उपलब्ध कराएगा। वहीं  PGDAV (evening) कॉलेज के प्रिंसिपल आर के गुप्ता ने बताया कि ये स्टेशन दिल्ली के नेहरू नगर, महारानी बाग, आश्रम, श्रीनिवासपुरी, लाजपत नगर जैसे कई इलाकों की एयर क्वालिटी को मॉनिटर करेगा।

ये मॉनिटरिंग उस वक्त की जाएगी जब इन इलाकों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक डेनसिटी होगी। कॉलेज की बिल्डिंग की छत पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिस पर एयर क्वालिटी का डेटा लोगों को नजर आएगा। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com