दिल्ली विधानसभा में एक दिन के सदन की कार्यवाही आज सोमवार 14 सितंबर को होगी. सदन और विधानसभा परिसर में एंट्री से पहले बड़े स्तर पर कोरोना टेस्ट को अंजाम दिया गया है. विधानसभा में आयोजित टेस्ट कैंप के दौरान 94 स्टाफ का RT-PCR टेस्ट किया गया जिनमें से एक भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस दौरान कुल 214 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए गए, जिनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दिल्ली विधानसभा सत्र के लिए अबतक 29 विधायकों ने कोरोना रिपोर्ट सदन को जमा की है. इनमें से एक भी विधायक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के 4 और BJP के एक विधायक पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं. विधानसभा परिसर में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और जांच के बाद ही किसी भी शख्स को एंट्री के आदेश दिए गए हैं.
इसके अलावा संसद का मॉनसून सत्र आज शुरू हो गई है. लेकिन उससे पहले हुई जांच में लोकसभा के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी और सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है.
इस बार कोरोना संकट के चलते संसद सत्र में सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. संसद सत्र के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. लोकसभा में रोज 4 घंटे कार्यवाही होगी. ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है. सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा.
संसद सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि संकट की इस घड़ी में सभी एक हैं. अब वक्त संवैधानिक दायित्यों को पूरा करने का है. सत्र से पहले सभी सदस्यों को अपना टेस्ट कराना होगा. सांसद डिजिटल तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. इस बार संसद भवन में पूरी तरह से डिजिटल पत्राचार होगा. संक्रमण से बचाने के लिए लगातर सैनिटाइजेशन भी होता रहेगा.