दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की सूचना मिली है। खबर है कि शाहबाद डेयरी इलाके में 130 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। झुग्गियों में आग लगने के बाद लोग इधर उधर भागते नजर आए। वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां पर पहुंच गई। हादसा बीती रात हुआ था।
दिल्ली दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद डेयरी इलाके में झुग्गी में आग लगने की कॉल पर सूचना मिली। बीती रात करीब 10 बजे आग लगी थी। जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गई। हादसे में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना नहीं है। 130 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई है। अभी हाल ही दिल्ली के अलीपुर में अग्निकांड हुआ था।