दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के मरीजों की परेशानी को देखते हुए जल्द-से-जल्द बेडों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। इसके अलावा वेटिलेटर की संख्या भी बढ़ाने का आदेश दिया गया है ताकि कोविड-19 के लक्षण से जूझ रहे मरीजों को इलाज मिलने में सहूलियत हो।