दिवाली के खास मौके पर तमाम ई-कॉमर्स साइट्स स्मार्टफोन और गैजेट्स पर बंपर ऑफर दे रही हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है। अमेजॉन पर जहां स्मार्टफोन पर 40 फीसदी की छूट मिल रही है, वहीं पेटीएम मॉल सिर्फ 46,950 रुपये में आईफोन 8 (iPhone 8) दे रहा है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपये है।
दरअसल पेटीएम मॉल महा कैशबैक सेल के तहत आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को डिस्काउंट के साथ बेच रहा है। इस ऑफर के तहत प्रोमो कोड अप्लाई करने पर दोनों फोन पर9,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा ‘यस बैंक’ क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अतिरिक्त 6,000 का कैशबैक मिल रहा है। 9,000 रुपये कैशबैक के लिए प्रोमो कोड ‘YBSPECIAL’ है। पेटीएम ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है
आईफोन 8 में 4.7 इंच की डिस्प्ले, रैम- 2GB, स्टोरेज- 64/256GB, प्रोसेसर- A11, रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल, बैटरी बैकअप 14 घंटे का टॉकटाइम और कीमत 64 जीबी- 64,000 रुपये, 256 जीबी 77,000 रुपये है। फोन में वायरलेस चार्जिग भी दी गई है।