बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों से करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर संशय के बादल छाए हुए थे। मगर शनिवार को इस मामले में प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट, फिल्ममेकर करण जौहर, साजिद नाडियावाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इस दौरान फिल्म की रिलीज को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई।
ये भी पढ़े>: ये तो सिर्फ अभी ‘दंगल’ का ट्रेलर है, पिक्चर तो अभी बाकी है…..
मुकेश भट्ट ने कहा ‘आगे से पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। हमने इस फैैसले से सीएम को अवगत करा दिया है। हम पहले हिंदुस्तानी हैं।’
भट्ट ने कहा ‘हमारी ओर से प्रस्ताव रखा गया है कि फिल्म की रिलीज के दौरान शहीद सैनिकों को न सिर्फ श्रद्धांजलि दी जाएगी बल्कि फिल्म के प्रॉफिट का एक हिस्सा शहीद सैनिकों के परिजनों को भी दिया जाएगा।’
ये भी पढ़े>:प्रियंका चोपड़ा का प्यारा पाकिस्तान जिसके लिए छोड़ रहीं हैं हिंदुस्तान!!
भट्ट ने बताया ‘हमने यह भी कहा है कि मेकर्स सरकार के आर्मी फंड में भी हिस्सा देंगे। इसके अलावा आगे से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।’
भट्ट ने कहा ‘देशवासियों से हम अपील करते हैं कि खुशियों के साथ दिवाली मनाइए। फिल्म देखिए। इसकाे सपोर्ट कीजिए।’
दूसरी तरफ एमएनएस की ओर से जारी बयान में भी कहा गया ‘करण जौहर का प्रस्ताव पार्टी को मंजूर है। एमएनएस की ओर से नहीं किया जाएगा फिल्म की रिलीज का विरोध।’