ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी का डांस वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे उनके फैन बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो में वे एक एलियन के साथ डांस कॉपी करते नजर आ रही हैं.दिव्यांका ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा कि लंदन जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा. बता दें दुनिया भर में इस एलियन के साथ डांस का ट्रेंड बन रहा है, कई सेलेब इस एलियन के साथ डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका के इस वीडियो को 7 घंटे में 16 लाख लोगों ने देख चुके हैं.