बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘बाग़ी 2’ ने पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई थी. वहीं दोनों की केमेस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया. दिशा और टाइगर के अफेयर के चर्चे से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही. क्योकि आये दिन दोनों एक साथ नजर आते हैं और कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं. हालांकि ये दोनों हमेशा अपने रिश्तें को लेकर चुप्पी साधे रहते हैं.
गौरतलब हैं कि फिल्म ‘बाग़ी 2’ के प्रमोशन के दौरान टाइगर ने कहा था कि दिशा की किसी भी तस्वीर पर सबसे पहले मेरा लाइक जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे दिशा बहुत पसंद है. वो बाहर से जितनी हॉट है अंदर से उतनी ही मासूम. वहीं जब दिशा से टाइगर की तारीफ करने को कहा तो उन्होंने कहा कि, टाइगर भी जितने टफ बाहर से दिखते हैं उतने है नहीं, वो अंदर से बहुत ही सिंपल इंसान हैं.
बता दे कि टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं. जंहा से फिल्में के सेट की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुई थी. यह फिल्म 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ का सीक्वल है. टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी.