नई दिल्ली: हुवावे के सब.ब्रांड Honor का नया दमदार स्मार्टफोन Honor 7X भारत में जल्द की लॉच किया जायेगा। फोन की लॉन्चिंग भारत में दिसंबर में होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि हॉनर 7एक्स पिछले साल लॉन्च हुए भ्वदवत 6ग् का अपग्रेडेड वर्जन है।

वहीं कंपनी के ग्लोबल प्रेसिडेंट George Zhao ने अपने बयान में कहा कि भविष्य में इंडिया में लॉन्च किए जाने वाले सभी हैंडसेट आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होंगे। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का होगा।
वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 5.93 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9 है। फोन में डुअम सिम, एंड्रॉइड 7.0 नूगट, फिंगर प्रिंट सेंसर, 3340mAh की बैटरी, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE, जीपीएस / GLONASS जैसे फीचर्स होंगे। यह फो 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में आएगा जिनकी कीमत क्रमशः CNY 1,299 यानी करीब 12,890), CNY 1,699 यावी करीब 16,850 रुपये और CNY 1,999 यानी करीब 19,820 रुपये होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features