बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है वहीं अब इसे लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, फूड एंड ड्रग एसोशिएसन (FDA) ने टी-सीरीज को फिल्म में एक कफ सिरप का ऐड करने के लिए नोटिस भेजा है।
आपको बता दें कि टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं FDA का कहना है कि फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में जिस कफ सिरप को दिखाया गया है उसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जिसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक विज्ञापन में विद्या इस कफ सिरप का प्रमोशन करती दिख रही थीं। ऐड में विद्या रेडियो स्टेशन में एक शो एंकर करते वक्त खांसती हैं और कहती हैं- सुलु के हर सफर में उसका साथी। टोरेक्स कफ सिरप हो, तो अलविदा खांसी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features