दीपिका के बाद विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' घिरी विवादों में, FDA ने दिया नोटिस

दीपिका के बाद विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलु’ घिरी विवादों में, FDA ने दिया नोटिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है वहीं अब इसे लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, फूड एंड ड्रग एसोशिएसन (FDA) ने टी-सीरीज को फिल्म में एक कफ सिरप का ऐड करने के लिए नोटिस भेजा है।

दीपिका के बाद विद्या बालन की 'तुम्हारी सुलु' घिरी विवादों में, FDA ने दिया नोटिसआपको बता दें कि टी-सीरीज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वहीं FDA का कहना है कि फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में जिस कफ सिरप को दिखाया गया है उसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जिसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक विज्ञापन में विद्या इस कफ सिरप का प्रमोशन करती दिख रही थीं। ऐड में विद्या रेडियो स्टेशन में एक शो एंकर करते वक्त खांसती हैं और कहती हैं- सुलु के हर सफर में उसका साथी। टोरेक्स कफ सिरप हो, तो अलविदा खांसी।
इस कफ सिरप का ऐड देखकर मेडिकल एक्टिविस्ट डॉक्टर तुषार जगताप ने FDA में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने लिखा था- जब कोई क्वालिफाइड डॉक्टर कोई दवाई किसी मरीज को लिखता है तो वो मरीज की उम्र और दवा की मात्रा सब ध्यान में रखता है। इसके बाद ही दवाई दी जाती है।
 

वहीं FDA से मिली जानकारी के मुताबिक उनके अधिकारियों ने सिरप की जांच कर ली है और वो जल्द प्रोडक्शन हाउस को दवाई प्रमोट करने के लिए नोटिस भेजेंगे। हालांकि इस बारे में टी-सीरीज के प्रेसिडेंट विनोद भानुशाली ने कहा है कि प्रोडक्ट से उन लोगों का कुछ लेना-देना नहीं है। इसके लिए ब्रॉन्ड जिम्मेदार है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com