नई दिल्ली। बॉलीवुड की हिरोइनें भी कमाई के मामले में हीरो से कम नहीं हैं, करोड़ों कमाने वाली ये हिरोइनें फिल्मों के साथ-साथ दूसरें कारोबार से भी जुड़ी हैं। जिससे उनकी कमाई होती है। हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की वो 10 हिरोइनें जो हैं सबसे अमीर।
अपनी बेपनाह खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे अमीर हिरोइन मानी जाती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश करीब 35 मिलियन डॉलर की मालकिन है। आज भी बड़े-बड़े डायरेक्टर उनके साथ फिल्में करना चाहते हैं। फिल्मों के साथ-साथ कई इंडोर्समेंट भी करती हैं।
90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित भी 35 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं। माधुरी आज भी एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए लेती हैं।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी अमीरी के मामले में किसी से कम नहीं हैं उनकी प्रॉपर्टी भी 30 मिलियन डॉलर के करीब है। प्रीति फिल्मों से भले आजकल दूर हैं, लेकिन पैसों के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। एक्टिंग के अलावा प्रीति पंजाब किंग्स इलेवन की मालकिन भी हैं।
‘फिल्म कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल भी करीब 30 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं। 125 फिल्मों में काम कर चुकी अमीषा का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।
बॉलीवुड में आजकल सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। 2007 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका 20 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता रॉव ने भले ही ज्यादा फिल्में ना की हों, लेकिन पैसों के मामले में वो किसी से कम नहीं है। उनकी पूरी प्रॉपर्टी 20 मिलियन डॉलर के करीब है।
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक काजोल आजकल फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन पैसे और प्रॉपर्टी के मामले में वो काफी आगे हैँ। काजोल प्रॉपर्टी करीब 18 मिलियन डॉलर की है।
करिश्मा कपूर भले की कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन पैसे और प्रॉपर्टी के मामले में वो काफी रईस हैं। उनकी प्रॉपर्टी करीब 12 मिलियन डॉलर की है।
वहीं मल्लिका शेरावत की प्रॉपर्टी करीब 10 मिलियन डॉलर की है।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर है।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का डंका बजा रही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 8 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं।