Breaking News

दुकानों पर मची लूट, HONDA सबसे आगे… 22,000 की खुली छूट का किया ऐलान

नई दिल्‍ली। 1 अप्रैल 2017 से बेस 3 वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल सहित रजिस्ट्रेशन पर सूप्रीम कोर्ट रोक लगा रही है। इसलिए स्टॉक में पड़ी गाड़ियों को निकालने की कवायद जोरों पर है। देशभर में गुरुवार से ही खासकर दोपहिया वाहनों पर भारी छूट ऑफर की जा रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की चपेट में आने वाले कुल 8 लाख बीएस 3 वाहनों में अकेले टू-वीइलर्स की तादाद 6.71 लाख है। ऐसे में डीलरों को इन्हें बेचने के लिए महज दो दिन का वक्त मिला।

सेल सहित रजिस्ट्रेशन पर सूप्रीम कोर्ट रोक लगा रही है। इसलिए स्टॉक में पड़ी गाड़ियों

VIDEO: इन लड़कियों का HOT डांस देख कर,उड़ जायेंगे आपके होश!!

कोर्ट के आदेश के बाद कंपनियां पस्त हैं तो ग्राहकों की बल्ले-बल्ले हो रही है। अगर आपने बंपर छूट का फायदा नहीं उठाया है तो आपके पास आज तक का वक्त है। आइए, देखते हैं कहां, किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है…

अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में दोपहिया वाहनों पर 10 से 35 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऑफर किए गए। इस वजह से सिर्फ 30 मार्च को 1,500 से ज्यादा टू-वीइलर बिक गए। एक सूत्र ने बताया कि प्रीमिय बाइक डीलरों ने 35 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली बाइक्स पर 8 लाख रुपये तक की छूट दी जबकि 10 लाख रुपये की बाइक्स करीब 6-6 लाख रुपये में बिकीं। इधर, 56,000 रुपये के स्कूटर पर 10,000 रुपये तक की छूट दी गई। शहर के कई शोरूम गुरुवार रात 9 बजे तक खुले रहे। प्रीमियम बाइक्स के डीलर आशीष खुराना ने कहा, ‘जब से मैंने यह शोरूम खोला है, तब से मैं इतने लंबे वक्त तक यहां कभी नहीं बैठा। हम बीएस 3 बाइक्स पर करीब 5 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं।’

बेंगलुरु

बेंगलुरु में भी होंडा, यामहा, हीरो, बजाज जैसी टॉप टू-वीइलर कंपनियों के डीलरों ने अच्छी-खासी छूट दी। हीरो मोटो कॉर्प के डीलर के यहां चीफ पिपल ऑफिसर नवीन ने बताया, ‘कोर्ट के आदेश से सभी डीलरों को झटका लगा। हम अपनी गाड़ियों का स्टॉक जल्दी-से-जल्दी खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चूंकि वक्त बहुत कम बचा है, इसलिए हम कुछ मॉडलों पर 25,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं।’

होंडा सबसे आगे

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने डुएट, मैस्ट्रो एज, सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर जैसे मॉडलों पर 12,500 रुपये तक की छूट दी। होंडा के कई शोरूम ने लेटेस्ट मॉडल नावी पर 20 से 21 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया। गुरुवार को यह बाइक खरीदने वाले शंकर वी ने बताया, ‘स्ट्रीट मार्क्स रोड के होंडा शो रूम की सभी नावी बाइक्स मिनटों में बिक गए। और, आखिर में इस बात पर झगड़ा हो गया कि आखिरी बाइक किसे दिए जाय।’

होंडा और टीवीएस अपने बेसिक और हाई-एंड मॉडल्स पर 12,500 से 18,500 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। शुरू में लेटेस्ट मॉडल सुजुकी जिक्सर पर 5 से 6 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया गया, लेकिन बाद में बढ़ा दिया गया। ट्रायंफ, सुजुकी, होंडा, यामहा और हार्ली डैविडसन जैसी मंहगी बाइक वाली कंपनियों के डीलरों ने विभिन्न मॉडलों पर 50 हजार रुपये से 3.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया। कई डीलरों ने हरेक टू-वीइलर की खरीद पर फ्री इंश्योरेंस और कीमती हेलमेट्स भी ऑफर किए।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com