कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में दुजाना के मारे जाने के बाद पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां तथा श्रीनगर के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए। सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए। पैलेट गन भी चलाने पड़े। इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने पाक उच्चायोग से बोला- लेकर जाओ आतंकी अबु दुजाना का शव
श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज, बेमिना डिग्री कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाए। बारामुला जिले के परिहासपोरा में एसएसएम कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
इसके चलते घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद बुधवार तक बंद कर दिए गए। वहीं सुरक्षा एजेंसियों के तमाम अधिकारियों को कश्मीर के हालातों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बुधवार को एहतियात के तौर पर कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।