फ्रांस में दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस तैयार की गई. इस ड्रेस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जुड़ गया है.

ये ड्रेस एक सफेद रंग का गाउन है. जिसकी लंबाई 8095.40 मीटर है. ये इतना लंबा है कि इससे माउंट एवरेस्ट को कवर किया जा सकता है.

इसे डायनेमिक प्रोजेक्ट्स ने तैयार किया है. इसे तैयार करने में दो माह का समय लगा और 15 कारीगरों ने काम किया.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्वीट कर इस नए रिकॉर्ड की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, Breaking: World’s longest wedding dress train could almost cover Mount Everest 👰💐. बता दें कि इससे पहले दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस 1,203.9 मीटर की थी.

इस रिकॉर्ड के बाद अब ड्रेस को कई हिस्सों में काटा जाएगा. फिर इसे बेचकर जो रकम आएगी, उस रकम को चैरिटी में डोनेट किया जाएगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features