दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TV एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा..

दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TV एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा..

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 8 एक्ट्रेसिस में जगह बना ली है.दुनिया की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली TV एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा..अभी-अभी: मां के साथ अस्पताल में नजर आईं आलिया भट्ट, आखिर क्या हुआ उन्हें?

क्वांटिको की बदौलत विदेश में बेशुमार पॉपुलेरिटी हासिल करने में कामयाब रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 65 करोड़ की कमाई कर इस लिस्ट में आठवें स्थान पर जगह बना ली है.

मंगलवार को वॉग ने दुनि‍या में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेसिस की लिस्ट जारी की है. फोर्ब्स की ये लिस्ट 1 जून, 2016 से लेकर 1 जून, 2017 तक एक्ट्रेसिस द्वारा की गई कमाई पर बेस्ड है. फोर्ब्स के मुताबिक  दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में एक बार फिर कोलंबिया की सोफिया वेरगारा ने टॉप पर जगह बनाई है. पिछले छह सालों से सोफिया वेरगारा कमाई के मामले में टॉप पर बनी हुई हैं. मॉर्डन फैमिली की स्टार सोफिया की कमाई(1 जून, 2016 से लेकर 1 जून, 2017) 271 करोड़ बताई जा रही है.

ये दूसरी बार है जब प्रियंका चोपड़ा को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले प्रियंका को ABC चैनल के क्वांटिको शो के ऑन एयर होने के दौरान साल 2016 में इस लिस्ट में शामिल किया गया था. साल 2016 में प्रियंका ने 71.5 करोड़ की कमाई की. साल 2017 में क्वांटिको के सीजन 2 में भी प्रियंका नजर आईं इसके अलावा हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन की फिल्म वेबॉच में भी प्रियंका अहम किरदार में नजर आईं थीं. यही नहीं प्रियंका इस दौरान कई विज्ञापनों का भी चेहरा बनीं जिसके चलते फोर्ब्स ने प्रियंका को ‘most consistent money-maker’ (लगातार कमाई करने वाली एक्ट्रेस) बताया.

65 करोड़ की कमाई कर फोर्ब्स लिस्ट में 8वें स्थान पर जगह बनाने वाली प्रियंका इस तरह से दुनिया में सांतवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड स्टार बन गई है.

प्रियंका इन दिनों क्वांटिको सीजन-3 की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं वे दूसरी तरफ बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित के जीवन पर आधारित सिटकॉम को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसके अलावा प्रियंका हॉलीवुड फिल्म इज इन्ट रोमांटिक और अ किड लाइक जैक में नजर आएंगी.

पढ़े पूरी लिस्ट- कौन सी एक्ट्रेस रही किस स्थान पर

-फोर्ब्स की लिस्ट में मशहूर टीवी शो बिग बैंग थ्योरी की स्टार काले कुआको दूसरे स्थान पर रही हैं. काले ने 170 करोड़ रुपये की कमाई कर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है.

-ग्रे की एनाटॉमी और मिंडी कालिंग, मिंडी प्रोजेक्ट की स्टार एलेन पोम्पेओ फोर्ब्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही हैं. 1 जून, 2016 से लेकर 1 जून, 2017 तक एलेन पोम्पेओ ने 85 करोड़ की कमाई की है.

– एक्ट्रेस मारिस्का हार्ग‍िते 81.7 करोड़ रूपये की कमाई कर फोर्ब्स लिस्ट में 5वें नंबर पर है.

– इसके बाद सोफिया वर्गारा की मॉर्डन फैमिली को को-स्टार जूली बोवेन 78 करोड़ रूपये की कमाई कर छठे स्थान पर है और 7वें स्थान पर है 71 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली जानी मानी एक्ट्रेस केरी वाशिंगटन.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com