अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी रहे हैं। वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते थे। ‘बिजनस इनसाइडर’ के मुताबिक, ट्रंप के नाम एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें रहीं हैं।

अभी अभी: अंबानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, मार्च के बाद भी मुफ्त रहेगी रिलायंस Jio की सभी सेवाए
डोनाल्ड ट्रंप के पास है 1997 की Lamborghini Diablo। यह इटैलियन कंपनी की सबसे लोकप्रिय सुपर कारों में से एक रही है। बताते हैं कि ट्रंप को यह कार बेचे ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इसके एक्सटीरिअर बैज पर कंपनी ने ट्रंप का नाम तक लिखकर दिया था।
ऋषि मुनियों से सीखें, कैसे की जाती है समय की बचत…
2003 में आई मर्सेडी-बेंज की स्पोर्ट्स कार एसएलआर मैकलैरिन भी ट्रंप के नाम है। बताते हैं कि 2 सीटर होने की वजह से ट्रंप इसे खुद ड्राइव करना पसंद करते हैं। यह एक कनवर्टिबल रूफ कार है, जिसकी केवल 370 कारें तैयार की गईं थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features