दुनिया में ना जाने कितने ही लोग अपने टेलेंट कि वजह से पॉपुलर हो जाते है. ऐसे में इन दिनों भी एक व्यक्ति का टेलेंट लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है. जी दरअसल में जिस व्यक्ति की हम बात कर रहे हैं वह सिंगापुर का रहने वाला हैं और उसका नाम Jian Yang है.
इन दिनों इंटरनेट पर Jian Yang का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है और उनके पॉपुलर होने की वजह उनका टेलेंट हैं. Jian Yang को बहुत समय से बार्बी कलेक्शन का शौक था इस वजह से उन्होंने अपने पास अब तक 9000 से ज्यादा बार्बी डॉल इकट्ठी कर ली है.
आप सभी को बता दें कि इन्होने केवल बार्बी डॉल्स को इकट्ठा ही नहीं किया बल्कि उन पर कई बार एक्सपेरिमेंट्स भी किए. जी हाँ Jian Yang ने अपने पास रखी बार्बी डॉल्स के कपड़ो को तैयार किया जो उन्होंने टॉयलेट पेपर्स से बनाए. टॉयलेट पेपर्स से कपडे बनाकर उन्होंने बार्बी डॉल्स को एक नया लुक दिया जो शानदार रहा.
दुनिया आज Jian Yang के टेलेंट को देखकर हैरान है. Jian Yang ने अपने टेलेंट से आज अपने पास रखी सभी बार्बी डॉल्स को टॉयलेट पेपर्स से बने डिजाइन वाले ड्रेस बनाएं है जो देखने में आकर्षक और खूबसूरत लगते है.