दिल को प्यार की निशानी माना जाता है, ऐसा माना जाता है की दुनिया में प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है, भगवान ने दुनिया के हर कोने और हर कण में प्यार बसाया हुआ है, बस ज़रूरत है पहचानने की. यहां तक की प्रकृति के नजारो में भी प्यार छुपा हुआ है, आज हम आपको कुछ ऐसे ही लैंडस्केप के बारे में बताने जा रहे है जो दिल के आकार के बने हुए है, आप इन्हे देखकर ये समझ नहीं पाएंगे की इसे किसी इंसान ने बनाया है या ये एक कुदरत का करिश्मा है.
1- फिजी में बना एक खूबसूरत आयरलैंड जिसका शेप बिलकुल हार्ट की तरह है, इस आयरलैंड का नाम तवरूआ है. यह आयरलैंड 29 एकर में बना हुआ है ये एक बहुत ही खूबसूरत कोरल रीफ है.
2- लश की पहाड़ीयो में एक झील है जिसका आकार बिलकुल दिल के सामना है, ये पहाड़ी कजाकिस्तान में है मौजूद है, इसे देखकर आपको भी कुदरत के करिश्मो पर यकीन हो जायेगा.
3- जापान देश में बना सबसे बड़ा वॉटर रिज़र्व जो नोगी-मची में मौजूद है ये भी दिल के आकार का है, यहाँ जाकर आप खूबसूरत नज़ारो का मजा ले सकते है. 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features