दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल 79 मंजिला टॉर्च टॉवर में आग लग गई है. यह आग शुक्रवार सुबह ही लगी है, हालांकि अभी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने के बाद पूरे टॉवर को खाली करवा लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग करीब सुबह 4 बजे लगी थी.