टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दुबई में अपनी पहली ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की है। गौरतलब है कि दुबई के पैसिफिक स्पोर्ट्स क्लब और आरका स्पोर्ट्स क्लब के साथ शुरू की गई एकेडमी पिछले कुछ महीने से अल कुओज के स्प्रिंगडेल्स स्कूल में चल रही है। इस क्रिकेट एकेडमी का नाम एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रखा गया है।

दो बार के विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी के इस क्रिकेट एकेडमी में भारत से कोच आकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। धोनी ने उत्साही प्रशिक्षुओं और उनके माता पिता की मौजूदगी में इसे लांच किया। बता दें कि एकेडमी में नियमित आधार पर मैचों का आयोजन किया जायेगा। कोचिंग स्टाफ की अगुवाई मुंबई के पूर्व गेंदबाज विशाल महाडिक करेंगे।
पूर्व कप्तान धोनी ने इस मौके पर कहा, ‘इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और इसे कामयाब बनाने में अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा। क्रिकेट को योगदान देना मेरा सपना रहा है और यह उस दिशा में पहला कदम है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features