दुल्हन के घरवालों के बार-बार आग्रह करने पर जयदीप और उसके पिता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वे दहेज नहीं लेंगे। जयदीप ने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘मुझे यह सब नहीं चाहिए।’ यह समाज के लिए अभिशाप है। इसे दूर करने का काम समाज को ही करना होगा।
जयदीप और उसके परिवार के इस कदम के लिए हर कोई उनके परिवार की सराहना कर रहा है। जयदीप ने कहा, वह समाज के लोगों को संदेश देना चाहता है कि लोग बेटियों को बोझ न समझें। बिना दहेज शादी करने वाले युवा आगे आएं। आपको बता दें दुल्हन पल्लवी बीएससी, बीएड के साथ डबल एमए है।