टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 72 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड…
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट रिकॉर्ड बेमिसला रहा है। इस मैदान पर मेजबान टीम सिर्फ दो टेस्ट में ही हारी है, जबकि 22 मैचों में से उसे 17 में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
इस मैदान पर खेले गए बीते 10 टेस्ट मैचों में से 9 का रिजल्ट आया है। इसकी एक खास बात यह भी है कि यहां खेले गए मैचों का रिजल्ट बड़े अंतर से आता है। जीतने वाली टीम बड़े रन से जीतती या फिर हारने वाली टीम बड़े अंतर से हारती है।
इस मैच में जो भी टॉस जीतेगा वो बल्लेबाजी करना चाहेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 334 रन है, दूसरी 324, तीसरी 240 और चौथी 154 रन है। इन आंकड़ों का सीधा मतलब यह है कि यहां पर चौथी पारी में खेलना करीब नामुमकिन हो जाता है।
इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का है शानदार प्रदर्शन। 2010 में दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 620/4 रन बनाए हैं। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी महज 136 रन पर ही ढेर हो गई थी। जबकि दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए 459 रन बनाए थे। हालांकि यह मैच भारत 25 रन से हार गया था।