नई दिल्ली : काले धन के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव नेपाल में कथित निवेश को लेकर विवादों में फंस गए हैं।
मां को गलत साबित करने के लिए लड़की ने बनाए 16 मर्दों से संबंध, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस बीच, रामदेव ने कल एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने नेपाल में काम करते समय किसी भी स्थानीय कानून का उल्लंघन नहीं किया है। बयान में कहा गया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का प्रस्तावित निवेश सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद ही अमल में आएगा। इस बीच रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की कड़वी दवा से तुलना करते हुए कहा कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के कदम का देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में अच्छा असर होगा।