Animal Babies in The Womb : जियोग्राफिक चैनल की डॉक्युमेंट्री सीरीज ‘इन द वॉम्ब : एक्स्ट्रीम एनिमल्स’ के प्रोड्यूसर पीटर चिन ने दिखाया है कि विभिन्न एनिमल्स के बच्चे मां के गर्भ में कैसे दिखते हैं। पीटर ने इन तस्वीरों को तैयार करने के लिए थ्री-डायमेंशनल अल्ट्रासाउंड स्कैन, नैनो कैमरा और कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है।
पीटर ने ‘इन द वॉम्ब’ डॉक्युमेंट्री 2006 में बनाई थी, लेकिन उन्होंने जानवरों के गर्भस्थ शिशुओं की तस्वीरें 2014 में इम्गुर पर शेयर कीं। इन्हें पूरी तरह से खींचे गए फोटोग्राफ तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इन लाइफ-लाइक तस्वीरों से एक क्लीयर इमेज बनती है कि जानवरों के बच्चे मां के गर्भ में कैसे दिखते हैं।
पीटर की ‘इन द वॉम्ब’ डॉक्युमेंट्री सीरीज 1965 में आई, फोटोग्राफर लेनार्ट नील्सन की उस क्लासिक सीरीज से इंस्पायर थी, जिसमें उन्होंने मां के गर्भ में इंसान के भ्रूण से लेकर शिशु के रूप में विकसित होने तक का सफर दिखाया था।
हाथी (Elephant)

चीते में जेस्टेशनल पीरियड 90 से 98 दिनों का होता है। जन्म के समय शावक का वजन करीब 250 ग्राम होता है।सांप (Snake)
सांप आमतौर पर अंडे देते हैं, लेकिन टाइगर स्नेक जैसी सांपों की कुछ प्रजातियां सीधे बच्चों को जन्म देती हैं।
भालू (Bear)
ध्रुवीय भालू के दो बच्चे मां के गर्भ में। इनमें गर्भकाल 195-265 दिनों का होता है। जंगली भालू में यह अवधि 180-270 दिन होती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
