आजकल सभी लड़कियां फैशनेबल और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं. अगर आप भी फैशन की दुनिया में अपना एक अलग स्टाइल बनाना चाहती हैं तो अपनी शर्ट को कैजुअल की जगह अलग-अलग स्टाइल से ट्किंग करें. जैसे कि बटनअप और फ्रंट नॉट को छोड़कर कुछ नया अपनाएं. आजकल बटन डाउन और ट्किंग स्टाइल को बहुत पसंद किया जा रहा है. 
1- हीरो टक स्टाइल के पैटर्न में आप वेस्ट पर शर्ट को टक ना करें. बल्कि इसकी स्लीव्स को फोल्ड और बटन अप स्टाइल में रखें. इससे आपको एक रेट्रो लुक मिलेगा .
2- रैप एंड टक स्टाइल में शर्ट की एक बटन के अलावा बाकी सभी बटन को खोलकर शर्ट को किसी एक साइड से रेप किया जाता है और इसे जींस में टक किया जाता है.
3- अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहते हैं तो हाफ टक स्टाइल ट्राई करें. इसमें शर्ट को कहीं सेटल और कहीं से हाफ टक रखा जाता है. शर्ट को टक करके अपने हाथों को ऊपर करें और शर्ट को बाहर आने दे. ऐसा करने से आप का लुक कंफर्टेबल और स्टाइलिश हो जाएगा.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					