बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अब त्वचा के महत्व का अहसास हो गया है। काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया।यह भी पढ़े:> संबंध बनाते समय भतीजे से बोली आंटी- अब बस करो, फिर हुआ ये…
काजोल का कहना है कि जब उन्होंने रूपहले पर्दे की दुनिया में कदम रखा तो अपनी त्वचा की देखभाल को गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन अब समय के साथ उन्हें इसके महत्व का अहसास हो रहा है।
काजोल ने कहा मैं इससे पहले त्वचा की देखभाल नहीं करती थी। जब मैंने फिल्मी दुनिया में शुरुआत की तो उस समय मैं युवा थी और काफी मेहनत करती थी, लेकिन मुझे लगता है जब आप बड़े होते हैं, तो महसूस होता है कि आप बदल रहे हैं और दुनिया बदल रही हैं। मैंने रोजाना त्वचा की देखभाल करनी शुरू की और अब भी कर रही हूं।
काजोल ने बताया कि त्वचा की दैनिक देखभाल के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका धोना, साफ करना, नमी और रोज रात में मेकअप उतारना, दिन में आठ गिलास पानी पीना है।