जब्त की गई ज्यादात्तर गाड़ियां एसयूवी मॉडल की हैं। इन गाड़ियों को आतंकियों ने बुलेट प्रुफ बनाया है। कार के बाहरी हिस्से को आयरन शीट से कवर किया गया है।
कार के बाहरी हिस्से को ही नहीं बल्कि आतंकियों ने ड्राइवर सीट को भी मोडिफाइड करवाया है जिससे यह किसी भारी विस्फोटक हमले को सहने की क्षमता रखती है।
गाड़ियों को मोडिफाइड करने के पीछे संगठन का एकमात्र उद्देश्य किसी भी हालत में पीछे न हटते हुए अपने टारगेट को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना होता है।
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की लैंड क्रुजर और हिलक्स जबकि कोरियाई कंपनी किया और ह्यूंडाई कार आतंकियों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार हैं।