बॉलीवुड की शॉर्ट मूवी ‘सेक्सोहॉलिक’ से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस शमा सिकंदर विक्रम भट्ट की इरोटिक वेब-सीरिज ‘माया’ में अपने बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहीं. अभिनेत्री शमा सिकंदर का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जिन्होंने अपने हॉटनेस के जलवे दिखाकर सभी का दिल जीत लिया.
साथ ही ऐसी कई एक्ट्रेस है जो अब या तो वेब सीरीज या फिल्मो में इंटिमेंट सीन देकर खूब सुर्खियां बटोर रही है. शमा सिकंदर अपने आप को प्रजेंट करने में कही भी कोई कसर नहीं छोड़ती चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े. हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘माया’ में शमा ने जमकर इंटीमेंट सीन दिए है.
अब एक बार फिर से हमे उनका बोल्ड रूप देखने को मिल रहा है. शमा ने हाल ही में टू-पीस यलो बिकिनी में एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो के साथ शमा ने लिखा है- Take me back to paradise. बता दें कि शमा की यह फोटो यूरोपियन कंट्री मोनाको की है, जहां वो वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features