अपनी बेबो अभी जल्द ही माँ बनी और देखो तो माँ बनने के बाद से इनका रूप ही बदल गया. तभी तो देखो करण जौहर की पार्टी ऐसी अतरंगी ड्रेस पहनकर चली गईं.
दरअसल करण ने ने अपने घर में लक्जरी शू डिजाइनर क्रिश्चियन लुबोटिन के लिए लैविश डिनर पार्टी रखी. जिसमे बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स शामिल हुए थे.
पार्टी में सभी लोग काफी स्टाइलिश लग रहे थे लेकिन दो लोगों ने तो ऐसा कहर मचाया कि लोग बस देखते रह गए और दो वो लोग कोई और नहीं करीना कपूर और मीरा राजपूत थी. करीना ने एक ब्लैक कलर का बैकलेस ड्रेस पहना हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आप भी देखिये ज़रा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features