हाल के कुछ दिनों से यह देखने को मिल रहा है कि जब भी कोई बड़ा फोन लॉन्च हो रहा है तो उसके पार्ट्स को लेकर लोगों में बड़ी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस फोन में है क्या। इसी कड़ी में एक यूजर ने आईफोन का पोस्टमार्टम कर डाला है जिसमें फोन में दो बैटरी होने की बात सामने आई है।
दोनों बैटरी के पावर की बात करें तो यह 2716mAh है। आईफोन X के इस पोस्टमार्टम में फोन के ट्रू-डेफ्थ कैमरा सिस्टम की भी जानकारी मिली है। वीडियो से यह भी पता चला है कि फोन में 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन X16 LTE मोडेम और Cirrus Logic का ऑडियो एम्पलिफायर है।