देखें video-खुद बनवाकर विधायक ने जताया डर कहीं हत्या (murder) न हो जाये
MP में चल रही सियासी उठा पटक के चलते विधायक संजय पाठक का नाम उछला और हवा चली कि वे भाजपा छोडकर काँग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। आनन फानन में सब लोग उनसे पूछताछ भी करने लगे। तब संजय शर्मा ने खुद video पर बताया कि वे भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगे। उन्होने ये भी कहा कि उन्हे राजनैतिक लाभ के लिए मार न दिया जाये। बताते चलें कि बात ये भी सामने आई थी कि संजय शर्मा काँग्रेस के वरिष्ठ व्यक्ति से मिलने उनके घर गए थे लेकिन संजय शर्मा ने सिरे से इस बात को खारिज किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features