2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘चाय पर चर्चा’ कैंपन से देशभर में चर्चा बटोरी थी। वहीं गोरखपुर के 30 वर्षीय कांग्रेस नेता ने ‘राहुल मिल्क’ और राहुल हर्बल चाय’ के जरिए मोदी के ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन का तोड़ निकाल लिया है। और इसे मोदी की चाय की काट के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
उन्होंने आगे कहा ‘राहुल ने एक छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी जो कि अब देश के एक पॉपुलर नेता हैं। मेरा मकसद ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को पार्टी में शामिल करना है।’
बता दें कि अनवर ने राहुल के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर 2005 में कांग्रेस ज्वॉइन की थी। इससे पहले भी राहुल के लिए उनके कैंपेन मीडिया की चर्चा में रहे हैं।