YouTube Video: जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां...

देखे विडियो: जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां…

नई दिल्ली: कभी-कभी इंसान जब बेहद खुशी महसूस करता है, तो दिल करता है, सड़क पर ही दिल खोलकर नाचने लगे, लेकिन ऐसा आमतौर पर कोई कर नहीं पाता… हालाकि आजकल कभी-कभार यूट्यूब की मेहरबानी से मस्त कर देने वाले कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से उकताए लोगों को हंसने-खिलखिलाने के कुछ पल देने के लिए फ्लैश मॉब आयोजित किए जाते दिखते हैं…YouTube Video: जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां...हाल ही में कुछ लड़कियों ने ऐसा ही किया है, जो फ्लैश मॉब तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन चलती सड़क पर सब कुछ भुलाकर खुद को नाच के हवाले कर देने की हिम्मत आम लड़कियों में नहीं होती, और यही इस वीडियो की खासियत है, जिसे आज हम आपके सामने पेश कर रहे हैं…

यूट्यूब पर Vipfun द्वारा पांच दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो देश की राजधानी दिल्ली के किसी हिस्से में शूट किया गया है, और इसमें कुछ लड़कियां मस्त होकर रंजीत बावा के गाए पंजाबी गीत ‘जट्टां दी ट्राली बने तीन लख दी…’ पर थिरक रही हैं…

इस ‘मस्तमौला’ नाच के दौरान आसपास काफी लड़के इकट्ठे हो जाते हैं, जो शोर भी मचा रहे हैं, और सीटियां भी बजा रहे हैं, लेकिन इन लड़कियों के जोश में कोई कमी नहीं आती, और वे एक के बाद जुड़ती चली जाती हैं, और बिल्कुल मदहोश होकर नाचती रहती हैं…

आइए, आप भी देखिए इस वीडियो को, और कुछ पल के लिए अपनी सभी परेशानियों का भुला डालिए…

गौरतलब है कि लगभग साढ़े पांच साल पहले मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के मौके पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर एक फ्लैश मॉब आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 200 लड़के-लड़कियों ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के गीत पर नाचकर पूरे हिन्दुस्तान की जनता को आनंदित कर डाला था… आइए, देश के पहले बड़े फ्लैश मॉब की यादों को आज फिर ताज़ा करते हैं…

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com