आजकल रेप की घट्ना जिस तरह सामने आ रही है उनको बताते हुए भी शर्म आती है. बलत्कार करने वालो की तो चामङी उधेङ्कर सङक पर घुमाना चाहिए .उधर राजकुमारी ने ये कहा कि कॉलेज में लड़कियों चाकू बांट देना चाहिए जिससे वो रेप जैसी घटनाओं से स्वय की रक्षा कर सकें।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: लगातार हुए 900 धमाके, इस धमाके से दहल उठा पूरा देश…
आंध्रप्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में दो बलात्कार पीड़िताओं से मिलने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कॉलेजों, छात्रावासों एवं अस्पतालों आदि में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने की मांगकरी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features