हिन्द न्यूज़ डेस्क|सभी चाहते हैं कि समाज में लड़कियां बेफिक्र होकर कहीं पर भी किसी भी समय जा सके. उनके मन में किसी तरह का कोई खौफ न हो. लेकिन ये तभी सम्भव हो पाएगा जब आप खुद इस वीडियो को देखकर कुछ समझने की कोशिश करेंगे. इसे देखने के बाद शायद आपकी भी आंखों पर पड़ी पट्टी खुल जाए.
हम चाहते हैं हमारा समाज भयमुक्त हो, भेदभाव ना हो, अपराध न हों. पर कितने लोग हैं जो इसके लिए अपनी खुद की जिम्मेदारी समझते हैं. ईव टीसिंग के खिलाफ कदम उठाने के उद्देश्य से इस वीडियों को बनाया गया है. देखिए ये वीडियो…
समाज में जब भी कभी किसी महिला के साथ गलत होता है तो हम उसके जिम्मेदार दूसरे लोगों को ठहराते हैं. लेकिन कभी कोई खुद के गिरेबान में झांक कर नहीं देखते कि जब कहीं पर कुछ गलत होता है तो वो उसका विरोध करने की जगह उससे मुंह मोड़ लेते हैं. अगर आप भी समाज में बदलाव चाहते हैं तो महिलाओं पर अत्याचार हो या सडक पर मारपीट या दुर्घटना कभी भी उनसे आंखे मत मोड़ो और मदद करने आगे आओ.