देवरिया में केदारनाथ धाम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया दुर्गा पंडाल,बना आकर्षण का केंद्र

देवरिया– आज दुर्गा अष्टमी हैं. और नवरात्रि के दिनों में हर दिन एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. हर तरफ माता के जयकारों की गूंज सुनाई देती है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के देवरिया में नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा पंडाल का विशेष महत्व होता है और तरह-तरह के दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं.

 

देवरिया जिले में केदारनाथ धाम मंदिर के तर्ज़ पर एक दुर्गा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.यह दुर्गा पंडाल उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. जिसको देखने के लिए हजारों लोग दूर दराज से आ रहे हैं लोगों का कहना है कि इस पंडाल को देखने से ये अनुभूति हो रही है मां दुर्गा के साथ-साथ बाबा भोलेनाथ केदारनाथ जी का भी दर्शन हो रहा है दूर होने की वजह से बाबा का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए इस पंडाल में ही हमको बाबा की दर्शन की अनुभूति मिल रही है.

वहीं पंडाल समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस पंडाल को बनाने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा हुआ है और देवरिया के ही दुर्गा पंडाल कलाकारों ने इस केदारनाथ धाम पंडाल को बनाया है और इसमें करीब 5 लख रुपए खर्च हुए हैं.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com