पटना: चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद से उनकी पत्नी राबड़ी देवी लालू के स्वास्थ को लेकर काफी चिंतित हैं।
#बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने दी दो जिलो को नए एअरपोर्ट की सौगात….
उन्हें बस यही चिंता सता रही है कि अब जेल में उनकी देखभाल कौन करेगा। वही राबड़ी देवी ने कहा कि लालू के दिल का ऑपरेशन हुआ है और इसलिए उन्हें पति की सेहत की सबसे ज्यादा चिंता है।
दिल के ऑपरेशन कि वजह से उनके पति की तबीयत लगातार खराब रहती है. साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि वो खुद दवा भी नहीं खाते हैं और इसके लिए उन्हें किसी की मदद की जरूरत होती है।
वही राबड़ी देवी लालू के जेल जाने से दुखी कार्यकर्ताओं का का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि कार्यकर्ता निराश न हों और शांति बनाए रखे भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।
वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘लालू एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है। हमें कोई चिंता नहीं है। हमें न्याय जल्द ही मिलेगा और वो जेल से बाहर आ जाएंगे।